Realme GT 6T Launch Date, Specification & Price in India: साल के बीच में लांच हुवा धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी

Realme GT 6T launch date को लेकर खबरे आ रही है, माना जा रहा है साल के बीच में लांच होने वाला सबसे पावरफुल smartphone है. ऐसे में कस्टमर्स बेताब है जानने को Realme GT 6T specifications और Realme GT 6T price in India के बारे में. मिली जानकारी के हीसाब से कही सारे बेहतरीन फीचर्स है, जैसे Dual (50, 8) MP Camera + 32 MP (Selfie) secondary camera, 5500 mAh बैटरी मिलेगी, ऐसे कही और फीचर्स यहाँ पर दिए गए है !

Realme GT 6T Specifications:

Android v14 के साथ लांच होने वाले इस smartphone में कही खुबिया है. ऐसे में अगर साल के बीच में कोही फ़ोन खरीदने का सोच रहा है , तोह एक बार Realme GT 6T specifications और price जरूर देखे ! क्योंकि न केवल इसमें Dual (50, 8) MP Camera + 32 MP (Selfie) secondary camera मिल रहा है बल्कि इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) का पावरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कही और फीचर्स मिला रहे है, जोह नीचे टेबल में दिए गए है !

CategorySpecifications
GeneralAndroid Version: v14
Thickness: 8.7 mm
191 g
In Display Fingerprint Sensor
Display6.78 inch, LTPO AMOLED Screen
1264 x 2780 pixels
450 ppi
Brightness: 1000nits (typ)/1600nits (HBM)/6000nits(APL), Contrast ratio:typ 5000000:1, Color Gamut:DCI-P3 100%
Corning Gorilla Glass Victus 2
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Camera50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS
4K @ 60 fps UHD Video Recording
32 MP Front Camera
Sony LYT-600 (50MP) + Sony IMX355 (8MP)
TechnicalQualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset
2.8 GHz, Octa Core Processor CPU
8/12 GB RAM
128/256/512 GB Internal Memory
Memory Card : Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery5500 mAh Battery
120W SuperVOOC Charging
ExtraNo FM Radio
No 3.5mm Headphone Jack
Not Water Proof

Realme GT 6T Display

फ़ोन में 6.78 inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले है. जिसका 1264 x 2780 pixels का डिस्प्ले रेसोलुशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट होता है. इसके साथ डिस्प्ले में 1000 nits (typ), 1600 nits (HBM), 6000 nits (peak) birghtness मिलता है. जोह की हर प्रकार के कंडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन मानी जा रही है !

Realme GT 6T Camera

Realme GT 6T में 50 MP + 8 MP Dual सेटअप के साथ मिलता है. जबकि इसका फ्रंट कैमरा में 32 MP का सेल्फी कैमरा है, इसके साथ यहा 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सख्ते है, 4K रिकॉर्डिंग के साथ हमे Dual-LED flash, HDR, panorama इत्यादि फीचर्स मिलते है !

Realme GT 6T RAM & Storage

फ़ोन को बेहतर चलने के लिए और मनोरंजन को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होने जरुरी है। ऐसे में Realme में कस्टमर के इस रेक्विरमेंट को ध्यान रखते हुए फ़ोन में 8/12GB Ram और 128/256/512 GB का इंटेरना स्टोरेज 3 अलग वैरिएंट में है !

Realme GT 6T Battery

बेहतर फ़ोन के लिए पावरफुल बैटरी होना जरुरी है. तभी फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सख्त है। Realme GT 6T में इस बात का ध्यान रखा है। कस्टमर्स को इसमें 5500 mAh Battery मिलती है !

Realme GT 6T Price in India

साल के बीच में एक ऐसा फ़ोन लांच हो रहा है, जिसमें 50 MP + 8 MP Dual Camera और साथ में 120 Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, जो की इसको बनता है, पावरफुल कैमरा और गेमिंग फ़ोन और साथ Realme अपने कस्टमर को साल के बीच में बड़ा ऑफर दे रहा है ! यह फ़ोन इंडिया में –

  • 8GB + 128GB ₹24,999
  • 8GB + 256GB ₹32,999
  • 12GB + 256GB ₹35,999
  • 12GB + 512GB ₹39,999 में लांच होने वाला है !

Realme GT 6T Launch Date in India

यह धमाकेदार फ़ोन लांच हो रहा है 28th May, दोपहर 12 बजे से 2:00 बजे ताक यह पावरफुल स्मार्टफोन लांच होगा ! तोह जाइये और आपने लिए जल्दी ही आर्डर कीजिये !

Read more :

Leave a Comment